सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय कार्यालयों में चला विशेष सफाई अभियान


चूरू। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत जिला परिषद परिसर सहित राजकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्मिकों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता कोचर ने बताया कि जिला परिषद एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ परिसर, राजीविका, वाटरशेड तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जुड़े कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान के तहत कार्मिकों द्वारा श्रमदान किया गया। उन्होंने कार्मिकों को नियमित रूप से कार्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने की शपथ दिलाई।स्वच्छता अभियान में सीईओ श्वेता कोचर, एसीईओ दुर्गा ढाका, अधिशासी अभियंता हरिराम माहिचा, मान सिंह, राजेश कुमार, लेखाधिकारी जगदीश कटारिया, आयोजना अधिकारी भागचन्द खारिया, जिला परियोजना समन्वयक श्यामलाल पारीक, अधिशासी अभियंता मजहर खान, सहायक विकास अधिकारी सुरेश सैनी, रामस्वरूप सिहाग, प्रेम सिंह, लेखाकार मुदित शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई।
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News
पालनहार राशि और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने पर चूरू कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन | दिव्यांगों का आक्रोश











