स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में राज्य स्तरीय युनिट लीडर गाइड ग्रुप शिविर जारी

0
18

योग, पर्यावरण संरक्षण, नेतृत्व विकास व सड़क सुरक्षा पर दिया गया प्रशिक्षण, स्वच्छता व जागरूकता रैली का आयोजन

चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक युनिपट लीडर गाइड ग्रुप ​शिविर का आयोजन भालेरी रोड़ ​िस्थत स्काउट प्र​शिक्षण केन्द्र पर किया जा रहा है। राज्य स्तरीय गाइड गाइड ग्रुप ​शिविर का संचालन सीओ गाइड सुभिता महला की ओर से किया जा रहा है। ​शिविर के 06वे दिन का प्रारम्भ सुबह योग और प्राणायाम से किया गया। इस अवसर पर सीओ स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि पॉलीथिन उन्मुलन के लिये हमें अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए। पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए इसकी शुरुआत खुद के घर से ही की जानी चाहिए। पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनो के लिये हानिकारक है इससे न केवल विभिन्न प्रकार के रोग बढ़ते है अपितु प्रदूषण भी फैलता है, जो मानव जीवन एवं पशु पक्षियों के लिये भी हानिकारक है। उन्होने अधिकाधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया।​शिविरार्थियों कोे नेतृत्व विकास के अन्तर्गत नेतृत्व की परिभाषा, प्रकार,कार्य एवं आवष्यकता पर विस्तार से बताया गया। भावी ​शिक्षकों से बाल मनोविज्ञान पर चर्चा करते हुए विभिन्न आयुवर्ग के बालकों की आवश्यकताएं, विशेषताएं एवं रूचियां के विषय मे बताते हुए छोटे बच्चों को खेलों और कहानियों के माध्यम से ​शिक्षा देने पर बल दिया। ​शिविर में लीडर​शीप, अनुमान लगाना, ध्वज ​शिष्टाचार, लैसिंग, हाइक, कैरी मैथड, मार्चपास्ट एवं ड्रिल, व्यक्तित्व विकास, समुह चर्चा व ​शिविर ज्वाल आदि विषयों का प्र​शिक्षण जिले के दक्ष प्र​शिक्षक सत्यनारायण स्वामी, मनीराम, ओमप्रकाश मेघवाल व अमर सिंह आदि की ओर से दिया जा रहा। इस ​शिविर में स्वच्छता पखवाड़ा व सड़क सुरक्षा अ​भियान के तहत भालेरी रोड़ से चूरू चौपाटी तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। चूरू चौपाटी में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। स्काउट गाइड ने जन साधारण को हेलमेट लगाने एवं यातायाता नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया।

चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News

चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu

रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here