एसीआई में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित एसीआई सीसै स्कूल में खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां के मुख्य आतिथ्य एवं जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह की अध्यक्षता में हुआ। खेदकूद सप्ताह प्रभारी आकाश योगी ने बताया कि यह खेलकूद प्रतियोगिताएं एक सप्ताह चलेंगी। जिसमें कक्षा नर्सरी से नौंवीं तक के विद्यार्थी भाग ले रहे है। प्राइमरी विंग कॉर्डिनेटर आशा शर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं प्ले ग्रुप के बच्चों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य वार्म-अप सॉन्ग से हुई। प्रतियोगिता संयोजक प्रियंका शर्मा, सरोज चौधरी, महेंद्रसिंह एवं राकेश चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन कक्षा एलकेजी क्लीन योअर पाथ में कुवल प्रथम, शिफान द्वितीय व एलीजा तृतीय स्थान पर रही। कक्षा एक से थ्रस्ट द फ्लैग प्रतियोगिता में अल्मिरा प्रथम, देवांश द्वितीय व युवांश तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं का सम्मान खेलकूद सप्ताह के अंतिम दिन अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। पवन पूनियां ने अपने उद्बोधन में गांधी जी के शिक्षा संबंधी विचारों पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा मानव के सर्वांगिण विकास का सशक्त माध्यम है। बच्चे के सर्वांगिण विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षा के साथ साथ शारीरिक विकास का भी होना अति आवश्यक है। इसलिए हमें खेलों की उपयोगिता एवं महत्व को समझना होगा। वहीं हिमांशुसिंह ने कहा कि खेलकूद को विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण बताते हुए इसे नियमित रूप से जीवन में अपनाने की बात कही। संस्थान निदेशक विकास शर्मा ने कहा कि खेल हमारी शारीरिक, मानसिक भावनात्मक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाते है एवं हमारे आपसी समन्वय एवं संतुलन आत्मअनुशासन में वृद्धि करते है। इसलिए सर्वांगिण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियां भी आवश्यक है। वहीं संस्था निदेशक मनोज शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए खेलकूद सप्ताह के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अतिथि दीक्षांत झाझड़िया अभिभावक सुमित, मोनिका, पूजा, पूनम, सुनिता, सरोज, रिंकी, राहुल शर्मा, नेहा, दीनदयाल, फैयाज, तनवीर, हर्मेंद्र वर्मा, शबनम, सुभिता, माया, अनिषा, सजना सहित अनेक अभिभावक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक ऋतिका बहुगुणा ने किया।
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन
चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान
चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे
यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध












