चूरू। प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के चौथी बार पुनः कोषाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र चूरू आगमन पर सोमवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनां ने जगह-जगह स्वागत किया। पंकज गुप्ता का रतननगर तिराहे पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान रतननगर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर व पुष्पवर्षा कर गुप्ता का अभिनंदन किया। नयाबास स्थित शिवकला मंच पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया, जिला प्रमुख वंदना आर्य, ओम सारस्वत, बनवारी लाल शर्मा, टोपनदास नंदवाणी, प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया, नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, महेन्द्र न्यौल, दीपचन्द राहड़, रामधन टीटानिया, फतेहचन्द सोती, बीदासर चेयरमैन सीताराम भोभरिया, पूर्व सभापति विजय शर्मा, वार्ड पार्षद लिखमीचन्द प्रजापत आदि मंचस्थ अतिथि थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर, अभिनंदन पत्र व 21 किलों की माला पहनाकर गुप्ता का भव्य अभिन्नदन किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मेरे घर में अपनो के द्वारा मुझे जो सम्मान दिया है, इसके लिए मैं आपका ऋणी रहूगां और पार्टी की सेवा का जो दायित्व मुझे सौंपा गया है, उसकों निभाने का प्रयास करूंगा। गुप्ता ने कहा कि चूरू मेरा परिवार है, यहां के लोगों के साथ मैंने अपनी राजनिती प्रारंभ की। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भाजपा एक बड़ा परिवार है और जब भी किसी परिवार के सदस्य को बड़ा दायित्व मिलता है तो हम सब कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है। जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि इस दायित्व से चूरू का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जहां प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होता है, उसकी क्षमता के अनुरूप उसे दायित्व प्रदान किये जाते है। पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा ने कहा कि पंकज गुप्ता पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता है, उन्होंने अपनी सुझबुझ से पार्टी को नई उंचाईयों तक पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान जिला प्रमुख वन्दना आर्य ने कहा कि आपके नेतृत्व में चूरू जिला आज संगठन की दृष्टि से काफी मजबूती पर है। इससे पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने देपालसर स्थित तारागढ़ी गणेश मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पंखा सर्किल पर केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से गुप्ता का अभिनंदन किया गया। गुप्ता ने स्वतंत्रता सैनानी चन्दनमल बहड़, ज्योतिबा फुले, वीरगति स्मारक, चौधरी कुंभाराम आर्य, स्वामी गोपालदास मूर्ति, शहिद डालूसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा, मित्र परिषद, लघु उघोग भारती, नारायण सैना, भाईचारा ग्रुप, सर्वकुम्हार महासभा, विश्वकर्मा क्लब, सांसी समाज, पेंशनर समाज, गायत्री परिवार, खान महासभा, साहित्य परिषद् सैन समाज, गौड़ ब्राहाण महासभा, छः न्याति ब्राहमण महासभा, अणूवर्त, केमिस्ट एसोसिऐशन, योगी समाज, संत कबीर शिक्षा समिति, अम्बेडकर जयंती समिति के सदस्यों ने गुप्ता का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल, भास्कर शर्मा, सत्तार खान, दीनदयाल सैनी, जितेन्द्र शर्मा, सुनील लाटा, हेमसिंह शेखावत, राजेन्द्र मोहता, सुरेश सारस्वत, धर्मेन्द्र राकसिया, दौलतराम प्रजापत, विजय कस्वां, सुप्यार सिंह, भारत पारीक, बालकिशन राजगढ़िया, नोरंग शिलू, मुरलीधर उंटवालिया, जगदीश रिबियेवाला, किशन आसेरी, सीपी शर्मा, मनीष दाधीच, योगेश गौड़, सांवरमल गहनोलिया, महेश बावलिया, जगदीश खेड़ीवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता दौलत तंवर व जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच ने किया।
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन
चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान
चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे
यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध













