चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार (आपणी योजना कार्यालय) में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों से एसआईआर—2026 को लेकर गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों का शत— प्रतिशत डिजीटाइजेशन किया जा चुका है। उन्होंने नो मैपिंग, अनुपस्थित, मृत, शिफ्ट मतदाताओं आदि की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरें हैं उनके नाम ड्राफ्ट रोल में प्रकाशित किए जाएंगे। मैपिंग नहीं हो सकने वाले मतदाताओं को नोटिस दिए जाएंगे तथा मतदाताओं को 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि इसी के साथ 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वयस्कों के नाम फॉर्म 06 भरकर जोड़े जा सकेंगे। अभी फॉर्म 06 के साथ अनुलग्नक—4 भरना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से फील्ड में एसआईआर—2026 कार्य के लिए फीडबैक लिया तथा एसआईआर—2026 के दौरान अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी, शिव प्रकाश शर्मा, अजय एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।












