
झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
राजकीय बीडीके आयुर्वेद अस्पताल झुंझुनूं में गुदा मार्गिया रोगों का निदान और उपचार शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें कुल 87 मरीजों का उपचार किया गया और अर्श एवं विबंध के 42 मरीजों का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मलसीसर रोड पर एक निजी कॉलेज में आयोजित होने वाले अर्श भगंदर, फिशर विषयक क्षार सूत्र शिविर के लिए किया गया। उक्त शिविर में डॉ. महेश माटोलिया, डॉ. मोनिका शर्मा, वरिष्ठ नर्स मेहरबानी, कनिष्ठ नर्स कमलेश, परिचारिका पूनम बाई, सुनिल डोटासरा, योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा, डाबर प्रतिनिधि इनायत, एआईएमआईएल प्रतिनिधि भूपेंद्र, चरक प्रतिनिधि इसाक ने अपनी सेवाएं दी।












