बुहाना के भूरीवास—कुहाड़वास रोड पर हादसा

0
3
Screenshot

दो बहनों के इकलौते भाई की मौत, एक घायल

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
जिले के बुहाना थाना इलाके के कुहाड़वास—भूरीवास रोड पर बीती रात को एक दर्दनाक हादसे में घर के इकलौते चिराग की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बलौदा गांव का रहने वाला बुधराम मेघवाल शादियों में केटरिंग का काम करता है। उसने 22 नवंबर को कुहाड़वास में एक केटरिंग का काम किया था। जिसका पेमेंट लाने वह अपने दोस्त और साथ ही काम करने वाले अमित उर्फ बंटी नायक के साथ कुहाड़वास गांव गया हुआ था। जहां से पेमेंट लेने के बाद दोनों रात को बाइक से रवाना हुए। इसी दौरान कुहाड़वास से निकलते ही भूरीवास के समीप आश्रम के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। बाइक की टक्कर से अमित उर्फ बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुधराम घायल हो गया। बुधराम बाइक चला रहा था। दोनों को बुहाना अस्पताल ले जाया गया। जहां अमित उर्फ बंटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बुधराम को चिड़ावा रैफर किया गया है। दरअसल अमित और बुधराम, दोनों दोस्त थे। लेकिन बुधराम के केटरिंग और डांस फ्लॉर के काम में अमित साथ ही काम करवाता था। आपको बता दें कि अमित उर्फ बंटी पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां थी। उससे तीन साल छोटी बहन उषा की शादी की चिंता भी अमित उर्फ बंटी को थी। तो वहीं उससे छोटी 16 वर्षीय निशा की पढाई को लेकर भी चिंतित था। अमित उर्फ बंटी ने खुद कक्षा नौ तक ही पढाई की। लेकिन परिवार को चलाने में मदद करता था। अमित के पिता मानसिंह नायक हरियाणा की एक निजी स्कूल में ड्राइवरी करते है। अमित उर्फ बंटी के शव का बुहाना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है। गांव में गमगीन माहौल में अमित उर्फ बंटी का अंतिम संस्कार किया गया। इधर, बुहाना सीआई बिमला बुडानिया ने बताया कि हादसे को लेकर दो—तीन ट्रोले संदिग्ध है। जिनकी तलाश की जा रही है।

Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here