एसपी जय यादव बोले—सीसीटीएनएस से पुलिस कार्यप्रणाली होगी अधिक पारदर्शी, नागरिकों को मिलेगी बेहतर सेवाएं
चूरू । कलेक्ट्रेट के वीसी सभागार में मंगलवार को सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव भी उपस्थित रहे।एसपी जय यादव ने शाम करीब 6 बजे बताया कि सीसीटीएनएस लागू होने से पुलिस थानों और कार्यालयों की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी, नागरिक-अनुकूल और कुशल बनेगी। उन्होंने कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग से न केवल नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि अपराध और अपराधियों की तेज व सटीक जांच भी संभव होगी। जांच अधिकारियों को आधुनिक तकनीक और आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं, जो कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन को मजबूत बनाएगी।एसपी ने बताया कि सीसीटीएनएस के माध्यम से देशभर के पुलिस थानों, जिला एवं राज्य मुख्यालयों और अन्य एजेंसियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान सुगम होगा। इससे अपराधियों से संबंधित जानकारी को ट्रैक करना आसान होगा। न्यायालयों में लंबित मामलों की प्रगति भी इस प्रणाली से ट्रैक की जा सकेगी। कागजी कार्यवाही में कमी आएगी और सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी थाने में दर्ज मामला राष्ट्रीय स्तर पर अपडेट होगा, जिससे दूसरे राज्यों की पुलिस भी उस जानकारी का उपयोग कर सकेगी। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली का गुमशुदा बच्चा राजस्थान में मिलता है, तो सीसीटीएनएस सिस्टम में डाटा खोजने पर तुरंत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।डिजिटल पुलिस पोर्टल के माध्यम से नागरिक ऑनलाइन शिकायत, किरायेदार एवं घरेलू सहायकों का सत्यापन सहित आवश्यक रिकॉर्ड भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।इस अवसर पर एएसपी सुनील कुमार, कृष्णा सामोरिया, डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया, महिला थाना अधिकारी रचना बिश्नोई, सदर थाना अधिकारी मोटाराम सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |














