राजमेस टीम ने मातृ एवं शिशु इकाई में फायर फाइटिंग सिस्टम की कार्यक्षमता परखी, 15 सेकंड में बजा अलर्ट सायरन
चूरू । जिला मुख्यालय स्थित पीडीयू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध राजकीय भरतिया अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में मंगलवार को फायर सेफ्टी सिस्टम की व्यापक जांच की गई। राजमेस टीम द्वारा आयोजित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आग लगने की स्थिति में सिस्टम की वास्तविक कार्यक्षमता परखना था।ड्रिल के तहत एनआईसीयू कक्ष के सामने नियंत्रित रूप से आग प्रज्वलित की गई। धुआं फैलते ही स्मोक डिटेक्टर ने महज 15 सेकंड में अलर्ट सायरन बजा दिया। इसके साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम स्वतः सक्रिय हो गया। मोटर स्टार्ट होते ही पानी की होज के माध्यम से तेज दबाव में सेकंड फ्लोर तक पानी पहुंचा और नोजल खोलते ही आग पर काबू पाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।मौके पर मौजूद टीम ने अग्निशमन यंत्रों का भी प्रभावी उपयोग करते हुए आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान दिनेश तिवारी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, नोडल ऑफिसर डॉ. इदरीश खान, नर्सिंग ऑफिसर शाहनवाज, महिपाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।फायर सेफ्टी सिस्टम के नोडल अधिकारी डॉ. इदरीश खान ने शाम करीब 5 बजे बताया कि पूरा सिस्टम समय पर और प्रभावी ढंग से सक्रिय हुआ, जिससे आपात स्थिति में सुरक्षित प्रतिक्रिया सुनिश्चित होती है। राजमश टीम ने भी ड्रिल के परिणामों पर संतोष व्यक्त किया।अस्पताल प्रशासन ने इसे मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम बताया है।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |














