इन्द्रमणि पार्क में हुई श्रद्धांजलि सभा, कलाकारों ने कहा—भारतीय सिनेमा ने खो दिया अपना चमकता सितारा
चूरू। बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन की खबर से आहत चूरू के राजस्थानी फिल्म कलाकारों और प्रोड्यूसरों ने बुधवार शाम इन्द्रमणि पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान सभी कलाकारों ने धर्मेन्द्र को नमन करते हुए उन्हें याद किया और भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।राजस्थानी सिनेमा के प्रोड्यूसर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि छह दशकों तक अपने उत्कृष्ट अभिनय से हर भारतीय के दिल में जगह बनाने वाले धर्मेन्द्र का जाना फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक साधारण परिवार से उठकर उन्होंने खुद को महान कलाकार के रूप में स्थापित किया।
प्रोड्यूसर गोविन्द लुगरिया ने बताया कि धर्मेन्द्र जी उन दुर्लभ कलाकारों में से थे, जिनकी हर भूमिका जीवंत हो उठती थी। उन्होंने करोड़ों दर्शकों के दिलों में अलग पहचान बनाई और उनकी अदाकारी हमेशा याद रहेगी।प्रोड्यूसर व एक्टर अफजल हसन गौरी ने कहा कि भले ही धर्मेन्द्र आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में, उनका व्यक्तित्व और उनका प्रेम हमेशा लोगों की यादों में ज़िंदा रहेगा।डायलॉग राइटर उमेश शर्मा ने कहा कि जिस दौर की पहचान उन्होंने बनाई, उसे बदल पाना संभव नहीं। भारतीय सिनेमा में जो गर्माहट और सहजता उन्होंने जोड़ी, वह हमेशा अमर रहेगी।एक्टर असलम खान ने कहा कि आज भारतीय सिनेमा ने एक अनमोल सितारा खो दिया है—एक ऐसा कलाकार जिसकी सादगी, अभिनय और करिश्मे ने पीढ़ियों को प्रभावित किया। वे सिर्फ पर्दे के हीरो नहीं, बल्कि कई लोगों के प्रेरणास्रोत भी थे।कार्यक्रम में एक्टर साजिद खान, एडिटर जावेद खान, आर्टिस्ट अर्जुन कुमार, लिरिक्स राइटर रफीक राजस्थानी, सुशील भांडिया, फाइटर रमेश लुगरिया, ईश्वर चारण सहित बड़ी संख्या में राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |













