सुनवाई नहीं हुई तो ट्रैक्टर जलाने की चेतावनी, देर शाम तक कंपनी परिसर में बैठा रहा किसान
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
बुधवार को जिले में एक वृद्ध किसान द्वारा ट्रैक्टर कंपनी के बाहर धरना देकर विरोध दर्ज कराने का मामला सामने आया। रणजीतपुरा निवासी 62 वर्षीय किसान भानीराम ने आरोप लगाया कि पॉवरट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर खरीदने के बाद से वह लगातार परेशान है और कंपनी द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इससे आक्रोशित होकर वह ट्रैक्टर लेकर कंपनी परिसर के बाहर पहुंचा और पूरे दिन विरोध स्वरूप धरने पर बैठा रहा।किसान भानीराम ने बताया कि उसने करीब दो वर्ष पहले पॉवरट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर 10.45 लाख रुपए की लागत से खरीदा था। कंपनी द्वारा पांच वर्ष की गारंटी देने के बावजूद ट्रैक्टर लेने के कुछ समय बाद से ही उसमें तकनीकी खामियाँ आने लग गईं। किसान के अनुसार वह लगभग रोजाना ट्रैक्टर की सर्विसिंग और मरम्मत के लिए कंपनी के सर्विस सेंटर के चक्कर काटता रहा। उसने दावा किया कि अब तक वह करीब 11 लाख रुपए तक ट्रैक्टर पर खर्च कर चुका है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
भानीराम का कहना है कि गारंटी अवधि होने के बावजूद कंपनी उसे अतिरिक्त भुगतान करने के लिए मजबूर करती रही। “हर बार कोई न कोई खराबी बताकर पैसे वसूल लिए जाते हैं, जबकि गारंटी के दौरान ऐसा नहीं होना चाहिए,” किसान ने बताया। लगातार हो रही परेशानियों, समय व धन की बर्बादी से त्रस्त होकर बुधवार को वह ट्रैक्टर लेकर कंपनी के सामने पहुंचा और शांतिपूर्ण तरीके से धरना शुरू कर दिया।धरने के दौरान किसान ने आरोप लगाया कि उसने बार–बार कंपनी प्रबंधन को अपनी समस्या बताई, लेकिन उनकी ओर से आज तक कोई ठोस समाधान नहीं दिया गया। स्थिति से निराश किसान ने चेतावनी दी कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई, तो वह ट्रैक्टर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने जैसा चरम कदम उठाने को मजबूर हो जाएगा। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने किसान को ऐसा कदम न उठाने की सलाह दी और उसे शांत करने का प्रयास किया।धरना देर शाम तक जारी रहा, लेकिन किसान का कहना है कि कंपनी प्रतिनिधियों में से कोई भी उससे बात करने नहीं आया। “मैं दो साल से परेशान हूँ। लाखों रुपए लगाकर भी मशीन सही नहीं हो रही। अब अगर कंपनी समाधान नहीं देगी, तो मैं मजबूर होकर बड़ा कदम उठाने के बारे में सोच सकता हूँ,” भानीराम ने चेतावनी देते हुए कहा।स्थानीय लोगों का कहना है कि किसान व वास्तव में लंबे समय से ट्रैक्टर की समस्या से जूझ रहा है और कई बार सर्विस सेंटर के बाहर अपनी शिकायतें दर्ज करा चुका है। ग्रामीणों ने कंपनी से मांग की कि वे वृद्ध किसान की समस्या का तुरंत समाधान करें ताकि स्थिति और गंभीर न हो।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |














