हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
संविधान दिवस के अवसर पर पुलकित कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, हनुमानगढ़ में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “देश की आज़ादी के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों और विचारों का व्यावहारिक स्तर पर क्रियान्वयन” निर्धारित किया गया था। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचारों को अभिव्यक्त किया और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के आदर्शों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में लीलाधर, (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञानं, इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज, पीलीबंगा) ने उपस्थित विद्यार्थियों को संविधान निर्माण की प्रक्रिया, संविधान की प्रकृति तथा उसकी विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया के सबसे व्यापक और प्रगतिशील संविधानों में से एक है, जो नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी देता है। इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चंद्रा गुरनानी ने विद्यार्थियों को संविधान के पालन और उसकी मूल भावना को जीवन में उतारने की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक बनने तथा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री महेन्द्र कुमार, रजवंत कौर, गौरी शंकर, सतीश कुमार, सरोज, तेजेंदरपाल सिंह व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |














