टाउन हॉल में आयोजित शिविर में विभिन्न कंपनियों ने किए साक्षात्कार, युवाओं को कौशल विकास व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
चूरू। रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान, जयपुर एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में करीब 350 आशार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 196 आशार्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित आशार्थियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
अग्रणी जिला प्रबंधक राहुल गोले, सुपरवाईजर महिला अधिकारिता विभाग कृष्णा, जिला कौशल समन्वयक विवेक, आरएसएलडीसी वरिष्ठ प्रशिक्षक कमलेश ने विभागीय कार्यक्रमों तथा नियोजकों ने विभिन्न पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी दी। रोजगार सहायता शिविर में लीडर्स सिक्योरिटी, निलेश पावर, जेबर्स इण्डिया, एनएसएसएस सिक्योरिटी, सीआईआई एमसीसी, टीसीआई लॉजिस्टिक, एके काॅलेज, आईपीपीबैंक, अम्बुजा फाउण्डेशन, हेल्थकेयर हॉस्पिटल इत्यादि कम्पनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया। जिला उद्योग केन्द्र क्षरा ऋण सम्बंधी जानकारी दी गयी। वक्ताओं ने बेरोजगार युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होने, कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वरोजागर हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, वरिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी, सूचना सहायक मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मनीषा राठौड़, श्योराम ने सहयोग किया। संचालन वरिष्ठ सहायक संदीप न्यौल ने किया।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |













