गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालयी वातावरण को सीखने के लिए तैयार करें : सुराणा

0
41

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा विभाग की योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को आपणी योजना कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा कर शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालयी वातावरण को सीखने के लिए तैयार करें। इसी के साथ विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का सतत मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि शैक्षणिक सत्र में परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप हों तथा विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रूचि का एनालिसिस करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी एवं शिक्षक विद्यालय विकास को गति दें। बच्चों के लिए सह -शैक्षिक गतिविधियां भी नियमित रूप से संचालित की जाए। जिला रैंकिंग के लिए सभी पहलुओं का नियमित एनालिसिस करें तथा लक्ष्यनुरूप प्रगति लाते हुए जिले को अव्वल रखें।उन्होंने सभी सीबीईओ को शैक्षणिक परिदृश्य में ब्लॉक स्तर पर तुलनात्मक विश्लेषण करने, कोड —चूरू कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विद्यालयों में गुणात्मक एवं संख्यात्मक परीक्षा परिणामों में सुधार करने, नामांकन बढ़ाने, क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत, इको क्लब एवं आरआरआर सेंटर की गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘एक पंचायत – एक खेल’ पहल के अंतर्गत खेल सुविधाओं के विस्तार और बच्चों में खेल के प्रति अभिरुचि विकसित करने पर भी जोर दिया।सीडीईओ संतोष महर्षि ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा विभागीय प्रगति की जानकारी साझा की।इस दौरान डीईओ प्रारंभिक ओमप्रकाश प्रजापत, एडीपीसी सरिता आत्रेय, मनोज सोलं​की सहित अन्य मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here