फाटक गौशाला में अंकुर गर्ग व प्रताप एलानी का जन्मदिन श्रद्धा व सेवा भाव के साथ मनाया गया

0
3

सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना, गौ सेवा व आरती के साथ हुआ विशेष आयोजन

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला के श्री सांवलिया सेठ मंदिर प्रांगण में आज अंकुर गर्ग और प्रताप एलानी का जन्मदिन अत्यंत हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। जन्मदिन अवसर पर दोनों ने सांवलिया सेठ की आरती कर विशेष भोग लगाया। इसके बाद माता के तिलक कर गौ माता के चरणों में पुष्प अर्पित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति संगीत व मंत्रोच्चारण से वातावरण पावन बना रहा। फाटक गौशाला संस्थान के अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया कि गौशाला में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ तथा अन्य मांगलिक अवसरों पर गौ माता का आशीर्वाद लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि यहां गौ सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। गौशाला में एक्सीडेंटल, बीमार एवं असहाय गोवंश की विशेष रूप से देखभाल की जाती है तथा अनुभवी सेवकों द्वारा इनके उपचार की संपूर्ण व्यवस्था की जाती है। अग्रवाल ने आगे बताया कि गौ माता के उपचार व सेवा हेतु गौशाला में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं, और समाजजन भी सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। जन्मदिन अवसर पर अंकुर गर्ग और प्रताप एलानी ने सांवलिया सेठ के समक्ष विशेष प्रार्थना कर गौ माता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूरे कार्यक्रम का धार्मिक संचालन पंडित रामप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-विधि करवाई तथा सभी भक्तों को आशीर्वचन भी दिए। इस शुभ अवसर पर नीरज भार्गव, चिंटू कंदोई, सचिन गर्ग, शारदा पारीक, रीटा चावल, मीरा पारीक, आरवी, सरला गर्ग, नवीन, मोनिका, गोपाल, ज्योति सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने अंकुर और प्रताप को केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सेवा का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिसने कार्यक्रम को विशेष और यादगार बना दिया

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here