ढूकिया हॉस्पिटल में शांति देवी का हुआ निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण

0
8

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ढूकिया हॉस्पिटल में निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण हुआ। शांति देवी पत्नि मामचंद निवासी रसोड़ा पिछले कई वर्षों से घुटनों के दर्द, पैरों में टेढ़ापन से परेशान थे। दर्द की परेशानी इतनी थी कि वो चलने में भी असमर्थ थी। उन्होंने कई जगह दिखाया तो उनको बताया गया कि घुटने बदलवाने पड़ेंगे।मामचंद को नजदीक के रिश्तेदार से पता चला कि ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में घुटनों के सफल आपरेशन किए जाते है। तब ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में नेशनल बोर्ड सर्टिफाईड जोइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. रामनिवास स्वर्णकार को दिखाने पर उन्होंने बताया कि घुटने बदलवाने पड़ेंगे। डॉ. रामनिवास स्वर्णकार द्वारा शांति देवी का सफल घुटना प्रत्यारोपण—आपरेशन किया गया। जिसके बाद स्वस्थ है व उनको को छुट्टी दे दी गई है। शांति देवी ने उनके सफल घुटना प्रत्यारोपण के लिए डॉक्टर एवं हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे न्यूरो एवं स्पाइन रोग, गुर्दा व मूत्र रोग रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा रोग, सर्जरी विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं उपलब्ध है। दूकिया हॉस्पिटल में ईसीएचएस, आरजीएचएस, ईएसआईसी, चिरंजीवी योजना सभी विभागों में ईलाज व ऑपरेशन निशुल्क किए जाते है व ब्लड, प्लाजमा की सेवाएं 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here