दवाई लेने जा रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक फरार—पुलिस जांच जारी
चूरू। निकटवर्ती रतन नगर कस्बे के बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पिता-पुत्र दवाई लेने के लिए बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी फैल गई।रतन नगर थाना के हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार ने शाम लगभग 6 बजे बताया कि हादसे में वार्ड संख्या 12 निवासी मोहम्मद जाफर लीलगर (68) और उसका बेटा रमजान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद जाफर को मृत घोषित कर दिया। रमजान का उपचार जारी है।घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। घायल रमजान ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पिता के साथ दवाई लेने जा रहा था। जैसे ही वे सड़क पार कर रहे थे, तभी ट्रेलर चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उन्हें कुचल दिया। उसने हादसे के लिए चालक की गफलत और तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया।सूचना पर पहुंची रतन नगर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी जुटाई। मृतक के शव को चूरू राजकीय भर्ती अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |













