श्रीगंगानगर। सामाजिक एकता मंच के पदाधिकारियों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक महोद्य के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि स्थानीय आकाशदीप ज्वैलर्स नजदीक बड़ा मंदिर से 7 नवम्बर 2025 को दोपहर 12.41 बजे दो व्यक्तियों ने लगभग 16 लाख रुपये के सोने के जेवरात की चोरी कर ली थी एवं संस्थान के मालिक आकाशदीप ठाकराण द्वारा पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305-ए के अंतर्गत दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई थी और उक्त दोनों व्यक्तियों के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा दिए थे, जिसमें आरोपियों के चेहरा एवं वारदात का पूरा घटनाक्रम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रहा है। इस संबंध में सामाजिक एकता मंच ने अतिशीघ्र उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 लाख रुपये के सोने के जेवरातों की बरामदगी करवाने की मांग की है।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |















