आमजन में विश्वास बढ़ाने के लिए चूरू पुलिस का पैदल मार्च

0
67
Screenshot

सुभाष चौक तक पैदल मार्च कर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आमजन से संवाद स्थापित कर सुनी समस्याएं

चूरू। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ़ करने और सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसपी जय यादव ने सोमवार को शहर में पैदल मार्च किया। यह मार्च गढ़ कोतवाली से शुरू होकर धर्म स्तूप, रेलवे स्टेशन, नई सड़क होते हुए सुभाष चौक तक जारी रहा।इस मार्च में एसपी जय यादव के साथ एडिशनल एसपी सुनील कुमार, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, शहर कोतवाल सुखराम चोटिया सहित विभिन्न थानों के अधिकारी, पुलिस का पूरा जाप्ता और क्यूआरटी के जवान शामिल रहे। मार्च के दौरान एसपी ने रास्ते में मिलने वाले नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं, सुझाव और क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों की जानकारी ली। शाम करीब 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार बाजार क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। कई दुकानों के सामने बने अस्थायी अतिक्रमणों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य मार्गों पर लगे ठेलों को व्यवस्थित कर यातायात सुचारू बनाए रखने की कार्यवाही भी की गई।एसपी जय यादव ने भरोसा दिलाया कि पुलिस सदैव जनसेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी समस्या पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है तथा ऐसे पैदल मार्च समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।मार्च के दौरान डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। अधिकारियों ने पूरे मार्ग में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here