पूर्व विधायक रावतराम आर्य की पंचम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, वंचितों के हितों के लिए समर्पित रहे रावतराम आर्य—जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों ने किए स्मरण
चूरू। रतनगढ़ रोड़ स्थित आदर्श छात्रावास में पूर्व विधायक रावतराम आर्य की पंचम पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि झोंपड़ी से लेकर विधानसभा तक पहुँचने वाले आर्य का जीवन सादगीपूर्ण था। वे सदैव वंचित, शोषित और गरीब तबके के लिये प्रतिबद्ध थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आसाराम सैनी ने कहा कि आर्य सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहने वाले आमजन के हितेषी थे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने कहा कि आर्य चूरू के प्रथम जिला प्रमुख और पांच बार विधायक रहे। चौधरी कुम्भाराम आर्य और रावतराम आर्य ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रावास का निर्माण किया। इस अवसर पर आदर्श छात्रावास समिति के अध्यक्ष मोहन लाल आर्य ने कहा कि आजादी से पहले वे छुआछुत और पाखंड़वाद का विरोध करने पर घर छोड़कर सरदारशहर में आर्य समाज धर्म ग्रहण कर शिक्षा के प्रति रूख किया और संघर्ष के साथ आमजन के कल्याण हेतु समर्पित रहे। कार्यक्रम को पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रजापति, चन्द्रमोहन सैनी, सुखाराम घिंटाला, आसिफ खान, महावीर नेहरा, शेरखान, चानणमल सैनी, श्रवण बसेर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में एनएसयू आई के जिलाध्यक्ष नरपत रोलण, जंगशेर खान, जयचंद मेघवाल, शिशराम ढ़ाका, सुरेन्द्र प्रजापत, हरिकृष्ण जांगिड़, ओमप्रकाश बाकोलिया, पूर्व सरपंच पालाराम, दुर्गाराम रायपुरिया, ईश्वरसिंह, श्योलाराम, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |















