बार संघ चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में मंथन, नियमित वकीलों के ही वोट बनाने की मांग तेज

0
1

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
बार संघ हनुमानगढ़ के अधिवक्ताओं ने बार संघ कार्यालय में बैठक करते हुए आगामी बार संघ चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इस बार होने वाले चुनाव में केवल नियमित रूप से वकालत करने वाले अधिवक्ताओं के ही वोट बनाए जाएं। यह भी जोर दिया गया कि ऐसे अधिवक्ताओं, जो लंबे समय से न्यायिक कार्य में सक्रिय नहीं हैं या वकालत के साथ अन्य व्यापार अथवा व्यवसाय में संलग्न हैं, उनके वोट सूची में शामिल नहीं किए जाने चाहिए।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बार संघ चुनाव की पवित्रता और पारदर्शिता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और इस दिशा में वोट सूची का निष्पक्ष निर्धारण सबसे महत्वपूर्ण कदम है। कई अधिवक्ताओं ने यह आरोप लगाया कि पूर्व के चुनावों में अनियमित प्रैक्टिस करने वाले या वकालत से अलग व्यवसाय चलाने वाले व्यक्तियों के नाम वोटर सूची में शामिल किए गए थे, जिससे योग्य और नियमित अधिवक्ताओं के हित प्रभावित हुए। इस बार ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इस पर सभी वकीलों ने सहमति व्यक्त की।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि ऐसे अधिवक्ताओं के वोट बनाए जाते हैं जो लंबे समय से कोर्ट प्रैक्टिस में सक्रिय नहीं हैं, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं का कहना था कि बार संघ चुनाव अधिवक्ताओं के सम्मान और भविष्य से जुड़ा विषय है, इसलिए वोट सूची में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है।इस दौरान अधिवक्ताओं ने बार संघ सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की। ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि शीघ्र हाउस मीटिंग बुलाई जाए और उसमें चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जिससे चुनावी प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा में बिना विवाद के पूर्ण हो सके। अधिवक्ताओं ने कहा कि बार संघ को एक मजबूत और स्वच्छ नेतृत्व मिल सके, इसके लिए सभी सदस्यों को समान अवसर और पारदर्शी प्रक्रिया मिलना जरूरी है।बैठक के अंत में अधिवक्ताओं ने बार संघ के लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के संकल्प के साथ पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव की आवश्यकता दोहराई।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here