झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय डूंडलोद विद्यापीठ के खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सालाना आयोजन शरदोत्सव— 2025 के तहत शनिवार को डीवीपी के बलरिया गांव स्थित पाना देवी-डीपी गोयनका स्मृति खेल मैदान में खेल प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबले देखने को मिले। शनिवार को हुए सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में वॉलीबाल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में विवेकानंद सदन प्रथम, रामकृष्ण सदन दूसरे, रामतीर्थ सदन तीसरे छात्रा वर्ग में विवेकानंद सदन प्रथम, रामकृष्ण सदन दूसरे एवं मीरा सदन तीसरे स्थान पर रहे। बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में मीरा सदन प्रथम, रामकृष्ण दूसरे एवं विवेकानंद सदन तीसरे एवं छात्रा वर्ग में मीरा सदन प्रथम, विवेकानंद सदन दूसरे एवं रामकृष्ण सदन तीसरे स्थान पर रहे। ड्राज वॉल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में रामकृष्ण सदन प्रथम, रामतीर्थ सदन दूसरे एवं मीरा सदन तीसरे एवं छात्रा वर्ग में विवेकानंद सदन प्रथम, रामकृष्ण सदन दूसरे एवं मीरा सदन तीसरे स्थान पर रहे। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में विवेकानंद सदन प्रथम, मीरा सदन दूसरे, रामकृष्ण सदन तीसरे स्थान एवं छात्रा वर्ग में रामकृष्ण सदन प्रथम, मीरा दूसरे एवं विवेकानंद सदन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर रेस के छात्र वर्ग में राघव प्रथम, हेमंत दूसरे, प्रदीप तीसरे एवं छात्रा वर्ग में रौनक प्रथम, हंसिका जांगिड़ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में हेमंत प्रथम, प्रदीप दूसरे, लक्की तीसरे एवं छात्रा वर्ग में हंसिका जांगिड़ प्रथम, दिशिता दूसरे एवं निशा तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में न्यूम प्रथम, अमन दूसरे, प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे एवं छात्रा वर्ग में रिंकू प्रथम, प्राची दूसरे एवं हंसिका तीसरे स्थान पर रही। राईफल शूटिंग प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में आयुष खीचड़ प्रथम, आयुष सैन दूसरे, देवेंद्र तीसरे स्थान एवं छात्रा वर्ग में पूर्वाराज प्रथम, रौनक कौर दूसरे एवं याना तीसरे स्थान पर रहे। अंतर सदन अंग्रेजी एवं हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें इज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए थ्रेट टू हुमैन जॉब ओर नोट विषय पर अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन प्रथम, मीरा सदन दूसरे एवं रामकृष्ण सदन तीसरे स्थान पर रहे। शिक्षा में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का योगदान विषय पर आयोजित हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में मीरा सदन प्रथम, रामतीर्थ सदन दूसरे एवं विवेकानंद सदन तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को डीवीपी के मुख्य सलाहकार डॉ. केडी यादव, सह कोषाध्यक्ष सुभाषचंद्र भूत, प्राचार्य एसके शर्मा, प्रबंध समिति के महेश कुमार अग्रवाल, हुसैन खान एवं उप प्राचार्य अशोक सैन ने मैडल पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक विकास भार्गव एवं कोच रामकरण सिंह, एनसीसी अधिकारी सुरेंद्रसिंह बीका के निर्देशन में लेखाधिकारी प्रदीप जोशी, शिक्षक ललित, विनय शर्मा, श्यामलाल वर्मा, निखिल, अनिल कुमार ने किया।














