गायत्री नगर में महात्मा ज्योति राव फूले सैनी समाज संस्था के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

0
21

ओमनाथ महाराज ने किया उद्घाटन, समाजजनों ने शिक्षा, कुरीतियों के उन्मूलन और सामाजिक एकता पर दिया बल

चूरू। गायत्री नगर में महात्मा ज्योति राव फूले सैनी समाज संस्था के नवनिर्मित फूले भवन का लोकार्पण झुंझुनूं चंचलनाथ टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज व विचारनाथ आदि ने किया। समारोह की अध्यक्षता भामाशाह परमेश्वरलाल कम्मा ने की। कार्यक्रम में पूर्व सभापति पायल सैनी, भामाशाह आशाराम सैनी, समाजसेवी यशोदा देवी, सांवरमल सैनी, लिछुराम जमालपुरिया, चंद्रमोहन सैनी, जगदीश प्रसाद कटारिया, राजकुमार बबेरवाल, शंकरलाल बालाण, मंगतुराम तंवर, महावीर प्रसाद सिंगोदिया, राजकुमार बबेरवाल, भगवानाराम दहिया व मुकेश पंवार आदि मंचस्थ रहे। कार्यक्रम में ज्योतिबा फूले व मां सावित्री बाई फूले के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर पट्टिका का अनावरण कर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सभापति पायल सैनी ने कहा कि भवन का लोकार्पण होने से समाजजनों व अन्य समाजजनों को भवन का विवाह समारोह में लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में एडवोकेट आशाराम सैनी एडवोकेट ने महिला शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में चंद्रमोहन सैनी ने कुरीतियों को त्यागने व शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर सांवरमल बालाण आदि ने विचार व्यक्त किए। संस्था के अध्यक्ष विनोद पापटान ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव ओम इंदौरिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष भंवरलाल बालाण, कोषाध्यक्ष मनोज दहिया, पूर्व अध्यक्ष मदन पंवार, सह.कोषाध्यक्ष अनिल बालाण, सांवरमल पापटान, चंद्रप्रकाश बालाण, भगवानाराम पापटान, चानणमल राकसिया, दिनेश इंदौरिया, पंकज पापटान, मुकेश पंवार, पिरामल, सांवरमल मिस्त्री, आनंद बालाण, चंद्रप्रकाश दहिया, रामचन्द्र इंदौरिया, ओंकारमल बालाण, लीलाधार, सुशीला सैनी, मीरा सैनी, मंजु, धर्मेन्द्र राकसिया, दीपक व दिनेश आदि सैंकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने भामाशाहों को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन अनिल बालाण व सुरेश पापटान ने किया।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here