उदयपुरवाटी से अलग होकर 33 ग्राम पंचायतें हुई शामिल, ग्रामीणो में उत्साह का माहौल
गुढ़ागौड़जी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
उदयपुरवाटी पंचायत समिति से ग्राम पंचायतों को अलग करते हुए टोडी गुढ़ा नाम से नई पंचायत समिति का गठन किया गया है। क्षेत्र में लंबे समय से नई समिति की मांग की जा रही थी। जिसके पूरा होने पर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब आमजन को अपने दैनिक कार्यों और सरकारी सेवाओं के लिए उदयपुरवाटी तक नहीं जाना पड़ेगा। नई पंचायत समिति होने से अब स्थानीय स्तर पर ही सभी सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी। प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी। विकास कार्यों की मॉनिटरिंग बेहतर होगी। ग्रामीणों को समय और धन की बचत होगी। आपको बता दें कि पंचायत समिति के गठन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी। पुनर्गठन के दौरान जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और स्थानीय निवासियों की जरूरतों एवं मांगों को आधार बनाकर निर्णय लिया गया। प्रशासन ने भविष्य की विकास आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नई समिति का ढांचा तैयार किया है।
नवगठित पंचायत समिति में ये ग्राम पंचायतें की गई शामिल
बामलास, बजावा, बड़ागांव, भाटीवाड़, भोड़की, छऊ, छावसरी, धमोरा, दुड़िया, हांसलसर, केड, मैनपुरा, नाटास, पोसाना, रघुनाथपुरा, सीथल, सिंगनौर, टीटनवाड़, गुढाबावनी, ढाणिया भोड़की, टोडी, खींवासर, धोलाखेड़ा, खटकड़ कीरपुरा, मझाऊ, गढ़ला कलां, गुढ़ागौड़जी, चारावास, भोजगढ़ बासड़ी, जैतपुरा, बास बिसना, केशरीपुरा और महला की ढाणी को शामिल किया गया है। नई पंचायत समिति के गठन से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही सुगम प्रशासनिक सेवाएं मिल सकेंगी।













