धारा का एक पैर कट गया, पति जगदीशनाथ भी गंभीर घायल; दोनों का चूरू के भर्तिया अस्पताल में उपचार जारी
चूरू। जिले के साहवा क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां जुगाड़ गाड़ी के पलटने से नोहर निवासी दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब नोहर तहसील का परिवार भालेरी से साहवा की ओर जा रहा था। साहवा के एक मोड़ पर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।हादसे में 25 वर्षीय धारा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका एक पैर कट गया। वहीं उसके पति 30 वर्षीय जगदीशनाथ को सिर, पीठ और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं। परिवार के अन्य सदस्य भी हल्के-फुल्के रूप से घायल हुए, जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से साहवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने धारा और जगदीशनाथ को चूरू स्थित राजकीय भर्तिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ट्रोमा सेंटर में दोनों का उपचार जारी है।परिजनों के अनुसार हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ, जब मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया। उस समय जुगाड़ गाड़ी में परिवार के आठ लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










