शराब तस्करी केस में गुजरात पुलिस की कार्रवाई: जांच के लिए चूरू पहुंची टीम

0
59

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की आड़ में भेजी गई थी शराब की खेप; आरोपी की तलाश तेज, कई ठिकानों पर दबिश

चूरू। गुजरात के जूनागढ़ थाना पुलिस की टीम शुक्रवार को शराब तस्करी से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को चूरू पहुंची। जूनागढ़ थाना के सब-इंस्पेक्टर एस.के. डामोर ने बताया कि अप्रैल 2025 में दर्ज इस मामले में आरोपियों द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कूरियर सेवा के माध्यम से चूरू से गुजरात अवैध रूप से शराब भेजे जाने का खुलासा हुआ था।चूंकि गुजरात में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है, तस्कर ऑनलाइन शिपमेंट और पार्सल सिस्टम का दुरुपयोग कर नए तरीकों से शराब भेजने की कोशिश कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने शराब को पार्सल के रूप में बुक कर ई-कॉमर्स की आड़ में यह खेप गुजरात भेजी थी।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गुजरात पुलिस की टीम चूरू पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से कई स्थानों पर दबिश दी गई। टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, जिससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है और इसमें स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। गुजरात पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here