सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार युवक ले जाते दिखे; पुलिस ने जांच तेज की
चूरू। शहर की पूनिया कॉलोनी में चार बकरियों की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली पुलिस के अनुसार पूनिया कॉलोनी निवासी सचिन प्रजापत ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी बकरियां पानी की टंकी के पास चर रही थीं। शाम को वापस लेने पहुंचने पर चारों बकरियां गायब मिलीं। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा।बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि दो-तीन युवक बाइक पर उसकी बकरियों को उठाकर ले जा रहे हैं। फुटेज में आरोपी बकरियों के साथ स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सचिन प्रजापत की शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।










