कांग्रेस बीएलए एवं कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण बैठक सम्पन्न

0
56

एसआईआर प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन, नेताओं ने एकजुटता और बूथ प्रबंधन की महत्ता पर दिया जोर; इंदिरा गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित

चूरू। चूरू जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में बुधवार को निर्वाचन विभाग की एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चूरू विधानसभा क्षेत्र के बीएलए व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलए तथा कार्यकर्ताओं को एसआईआर से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां, एआईसीसी सचिव रिहाना रियाज चिश्ती, पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया और चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड़ उपस्थित रहे।बैठक के दौरान सांसद राहुल कस्वां ने बीएलए और कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा कर एसआईआर में आने वाली समस्याओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र भरवाने में पूरा सहयोग दें।एआईसीसी सचिव रिहाना रियाज ने कहा कि पार्टी की एकजुटता ही सफलता की कुंजी है, और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम भविष्य में अवश्य मिलेगा।पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने बीएलए को पार्टी की ‘रीढ़ की हड्डी’ बताते हुए कहा कि बूथ मैनेजमेंट और चुनावी नतीजों में बीएलए की भूमिका निर्णायक होती है।विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी नियुक्त कर चुके हैं, जो कार्यकर्ताओं के निरंतर सम्पर्क में रहेंगे।

इंदिरा गांधी जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि

इसी दौरान मंडेलिया हाउस में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर एआईसीसी सचिव रिहाना रियाज व पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्यारेलाल दानोदिया ने किया।इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, असलम खोखर, किशोर धान्धू, धर्मेंद्र बुडानिया, आदूराम न्यौल, मोहम्मद हुसैन निर्बाण, रमजान खां, जमील चौहान, कमला पुनियां, आशाराम सैनी, सुनिता कपुरिया, नारायण बालाण, हेमन्त सिहाग, हर्ष लाम्बा, सुरेन्द्र ढण्ड, सोहनलाल मेघवाल, योगेश ढाका, दीपिका सोनी, ज्योती सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here