झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के न्यू कॉलोनी में स्थित डिफेंस पब्लिक सीसै स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जयंती दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने इंदिरा गांधी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर की। कार्यकम में छात्र—छात्राओं ने भाग लिया तथा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यापक सुभाषचंद्र ने इंदिरा गांधी के जीवन परिचय, राजनितिक सफर के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने बताया कि इंदिरा गांधी जी ने हरित कांति का नेतृत्व किया। जिसकी बदौलत भारत खाद्यान में आत्मनिर्भर बना तथा डॉ. कालेर ने बताया कि इंदिरा जी ने एक गरीबी हटाओ नामक कार्यक्रम शुरू किया। जो एक नारा बन गया। डॉ. कालेर ने बताया कि इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं तथा अपने प्रधानमंत्री पद पर रहते हए देश में कई विकास कार्य करवाएं तथा इनके इरादे मजबूत थे। इस कारण इन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। डॉ. कालेर ने विद्यालय की सभी छात्राओं से अपील की वे भी इंदिरा गांधी की तरह मजबूत इरादों के साथ अपने जीवन में आगे बढे। कार्यक्रम में विकास नीतड़, शीशराम जाखल, सुरेंद्रसिंह शेखावत, अनिल, बाबूलाल सैनी, मुकेश सैनी, कैलाश, बबिता, अनामिका, प्रमिला, सारिका, ममता, मुकेश, ममता रानी, संतोष, देवीदत्त, दलीप सिंह, ओमप्रकाश सैनी आदि उपस्थित थे।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया














