कॉलेज ग्राउंड की घास हाथ में लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पहुंचे प्रिंसिपल ऑफिस

0
5
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय मोरारका कॉलेज के ग्राउंड की बदहाल स्थिति और प्रशासन की लापरवाही को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने एक अनूठा और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज ग्राउंड की घास उठाकर प्रिंसिपल ऑफिस की ओर मार्च किया। मार्च के दौरान पुलिस ने छात्रों को गेट पर रोकने की कोशिश की। लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ता नहीं रुके और जोशीले नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। माहौल गरमाता देख प्रिंसिपल को खुद बाहर आकर छात्रों की मांगें सुननी पड़ीं। विरोध स्थल पर एनएसयूआई नेताओं ने तीखे भाषण देते हुए कहा कि कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर अब छात्रों की आवाज किसी भी हाल में दबने नहीं दी जाएगी। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ ने कहा कि हम समस्या को दिखाने आए हैं, छुपाने नहीं। अगर समय पर सुधार नहीं हुआ, तो अगला कदम और कठोर होगा। जिला महासचिव सुशांक चौधरी ने कहा कि छात्रों की आवाज़ दबाई नहीं जा सकती, और हम कॉलेज प्रशासन से समय पर सुधार की उम्मीद रखते हैं। दबाव बढ़ने पर प्रिंसिपल ने छात्रों से पांच दिन का समय मांगा और कहा कि ग्राउंड सुधार, सफाई व आवश्यक कार्य तय समय में शुरू कर दिए जाएंगे। छात्र नेताओं ने साफ चेतावनी दी कि अगर पांच दिन के अंदर काम शुरू नहीं हुआ, तो यह घास रोज ऑफिस में रखी जाएगी। अब सिर्फ आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहिए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष साहिल, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष कपिल पूनियां, तन्मय, सूर्य, हेमलता, पलक चौधरी, तनिशा वर्मा, विधि भार्गव, पीयूष कुमार, विपिन बजाजत्या, अरमान पठान, शैलेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here