कल से शुरू होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, प्रश्न पत्र वितरित किए

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होगी। जो दो दिसंबर तक चलेगी। राज्य समान परीक्षा कार्यक्रम के तहत होने वाली इस परीक्षा के लिए कक्षा नौ से 12 के परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्रों का मंगलवार को राजकीय शहीद परमवीर पीरूसिंह स्कूल से वितरण किया गया। डीईओ सैकंडरी राजेश मील ने बताया कि इस परीक्षा में कुल एक लाख 20 हजार 147 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 43 हजार 325 सरकारी स्कूलों के तथा 76 हजार 822 परीक्षार्थी प्राइवेट स्कूलों के शामिल है। जिले के सभी 354 पीईईओ और यूसीईओ को प्रश्न पत्र वितरित किए गए है। जो परीक्षा वाले दिन थानों से पेपर अपने अपने विद्यालय लाएंगे और इनके अंतर्गत आने वाले सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल को पेपर शुरू होने के आधे घंटे पहले पेपर देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी 11 सीबीईओ समेत जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारी उड़न दस्तों की तरह स्कूलों का निरीक्षण कर परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता और पारदर्शिता को चैक करेंगे। पहली पारी का समय सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर पौने एक बजे तक तथा दूसरी दोपहर सवा बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रखा गया है। आज पेपर वितरण के वक्त स्कूल में गहमागहमी का माहौल रहा। वितरण डीईओ सैकंडरी राजेश मील व एडीईओ सैकंडरी शैक्षिक प्रकोष्ठ राजेश हलवान की देखरेख में हुआ।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here