रिटायर्ड CRPF जवान से मारपीट, स्कॉर्पियो चढ़ाने का भी आरोप

0
70

कोतवाली पुलिस ने चालक अश्विनी कुमार बुडानिया सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

चूरू। शहर के यूनियन बैंक के पास रविवार को एक रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट और जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक अश्विनी कुमार बुडानिया और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाली थाना के एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया ने बताया कि सैनिक बस्ती निवासी 47 वर्षीय कृष्ण कुमार कुल्हड़िया, जो मूलतः तारानगर के हरपुरा गांव के रहने वाले हैं, वर्ष 2019 में सीआरपीएफ से रिटायर होने के बाद कैरी बैग सप्लाई का कार्य कर रहे हैं। रविवार को वे यूनियन बैंक के पास ‘मिस्ट स्टाइल बुटीक’ पर सामान देने पहुंचे थे।रिपोर्ट के अनुसार सामान देने के बाद जब वे दुकान में बिल देने गए, तभी स्कॉर्पियो लेकर चालक अश्विनी बुडानिया वहां पहुंचा और गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि अश्विनी और उसके साथ आए व्यक्ति ने पहले उनकी कार की हवा निकाली और फिर थप्पड़-घूंसों से मारपीट की। मौके पर दुकान संचालक सोनम और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया।कृष्ण कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि जाते समय अश्विनी ने स्कॉर्पियो उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने साइड में होकर अपनी जान बचाई।पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई वीरेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here