महर्षि दयानंद बालिका विज्ञान महाविद्यालय का 40वां वार्षिक अधिवेशन और महाविद्यालय का 21वां वार्षिक उत्सव हुआ धूमधाम से संपन्न

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बालिका शिक्षा के लिए राजस्थान भर में प्रख्यात मंडावा मोड़ झुंझुनूं स्थित महर्षि दयानंद बालिका विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता अमेरिका प्रवासी रामस्वरूप आर्य द्वारा की गई। संतोष आर्य, कार्यवाह अध्यक्ष ओमप्रकाश केजड़ीवाल, मूलसिंह झाझड़िया एवं दयाराम महरिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। करोड़पति फकीर एवं प्रसिद्ध भामाशाह डॉ. घासीराम वर्मा व . रुक्मिणी देवी के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में संस्था सचिव डॉ. हनुमान प्रसाद ने संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड़ ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शिक्षाविद हरिराम महण, डीवी शास्त्री, सतीश कुलहरि, मनफूल बिजारणियां, कुंभाराम डोगीवाल, सुरेश जाखड़, ताराचंद गुप्ता, कॉमरेड शीशराम, पितराम गोदारा, फूलचंद ढेवा, रामकुमार बेनीवाल, अमीलाल मूंड, रामनिवास ताखर, पवन कड़वासरा, विद्या बेनीवाल, सुनिता जानूं, बिमला ढाका, सुशीला श्योराण आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली एमएससी फाइनल गणित में कोमल पुत्री सुमेर सिंह, एमएससी फाइनल जन्तु विज्ञान में आयशा टेलर पुत्री सुनिल टेलर, एमएससी फाइनल रसायन विज्ञान लवी शर्मा पुत्री अशोक कुमार शर्मा एवं बीएससी में मनीषा पुत्री अजीत सिंह सहित विभिन्न कक्षा वर्गों में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानी रणमल सिंह स्मृति संस्थान सीकर द्वारा डॉ वर्मा का शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 21000 रूपए का चैक प्रदान कर अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रामस्वरूप आर्य ने उपस्थित बालिकाओं को सामाजिक सरोकारों में भाग लेते हुए किसी एक व्यक्ति के जीवन निर्माण हेतु संकल्पित करवाया। कार्यक्रम को मूलसिंह झाझड़िया तथा दयाराम महरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की विकास यात्रा में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। विजय गोपाल मोटसरा ने समस्त अतिथियों सहित उपस्थित जन समूह का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया। इस अवसर पर झुंझुनूं जनपद के गणमान्य नागरिकों के साथ महाविद्यालय स्टाफ, डॉ. घासीराम सेवा समिति के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।














