‘खाकी’ पर फिर लगा रिश्वत का ‘पिंक’ कलर!

0
2

बुहाना थाने की हैड कांस्टेबल संतोष कुमारी गिरफ्तार

बुहाना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान में एक बार फिर खाकी रंग पर रिश्वत का पिंक कलर लग गया है। जी, हां झुंझुनूं एसीबी की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना थाना में तैनात एक महिला हैड कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने यह कार्रवाई गोपनीय सत्यापन के बाद ट्रेप की रूपरेखा तैयार कर अंजाम दी। एसीबी झुंझुनूं के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी ने एसीबी के 1064 टोल फ्री नंबर पर 04 नवंबर को बुहाना थाने में तैनात हैड कांस्टेबल संतोष कुमारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद परिवादी ने एसीबी झुंझुनूं में भी लिखित शिकायत दी। जिसके बाद एसीबी ने 10 नवंबर को सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान हैड कांस्टेबल द्वारा परिवादी के खिलाफ 22 अक्टूबर को पारिवारिक झगड़े में दर्ज मारपीट के मामले में मदद करने के तथा परिवादी, उसके भाई और परिवादी के भाई को गिरफ्तार ना करने की एवज में 30 हजार रूपए मांगे जाना सामने आ गया। सत्यापन के दौरान ही हैड कांस्टेबल ने परिवादी से तीन हजार रूपए ले लिए। इसके बाद एसीबी लगातार ट्रेप का प्लान तैयार कर रही थी। इसी दरमियान कल, यानि कि 14 नवंबर को परिवादी को हैड कांस्टेबल ने बयानों के लिए बुलाया। इस दौरान भी हैड कांस्टेबल ने डर दिखाकर सात हजार रूपए ले लिए। पूर्व में तय सौदे के अनुसार शेष 20 हजार रूपए देने के लिए आज परिवादी को थाने बुलाया। परिवादी ने ज्यों ही 20 हजार रूपए दिए। हैड कांस्टेबल ने 20000 रुपए रिश्वत के रूप में लेकर अपनी पुलिस ड्रेस की खाकी स्वेटर की दाहिनी जेब में रख लिए। जिसके बाद एसीबी टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की जेब से 20000 रुपए की राशि बरामद कर ली गई है। यह कार्रवाई एसीबी के महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता के निर्देशन, एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन तथा एसीबी झुंझुनूं इकाई के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई पूरी की गई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एसीबी) स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here