संविधान संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक

0
3

हीरवा भीम आर्मी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बने अनिल खुड़ीवाल

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हीरवा गांव में 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसमें अनिल खुड़वाल को ग्राम पंचायत हीरवा भीम आर्मी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनाया गया। वहीं अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा के क्षेत्र ग्राम पंचायत हीरवा में 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान संगोष्ठी कार्यक्रम भंते विनयपाल सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कोर कमेटी सदस्य महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल व आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया, अतिथि भीम आर्मी प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह जोसवाल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी शकुन जिलोवा होंगे। कार्यक्रम के मंच संचालन के लिए सुरेश शास्त्री को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम को लेकर गुरूवार को हीरवा गांव में बैठक हुई। जिसमें गांव के युवा साथियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें कृष्ण तंवर, नवीन तंवर, विशाल, जेपी, विक्रम को टेंट का कार्य, पानी की व्यवस्था, पार्किंग व मिठाई यवस्था देखेंगे व सांस्कृतिक महापुरुषों के गायककार व साउंड की व्यवस्था के लिए ओमप्रकाश सूनियां जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह खेल प्रतियोगिता के लिए सूबेदार राजेंद्र यादव, अध्यापक प्रवीण, अमित, गजेंद्र, यादराम, पवन, दिनेश तंवर को कार्य सौंपा गया है। बैठक में रामेश्वर, मदन, हरिराम, राजेंद्र, रोहितास, मंगलाराम, नंदलाल, रामकुमार, प्यारेलाल, प्रहलाद, नारायण, रघुवीर, कपिल, सुरेंद्र, मोटू, योगेश, मुनेश, कुंदन, धर्मवीर डांगी, विकास कालूराम, रामसिंह, सज्जन, पंकज, मंदीप, नवीन, अजीत, अनुराग, अभिषेक, प्रदीप, विकास , विक्रम व महिलाएं शामिल हुई। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल बताया कि संविधान संगोष्ठी कार्यक्रम बहुजन समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगा। जिले भर कार्यकर्ता भाग लेंगे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here