भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर चूरू जिले में 23 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

0
27

7333 लोगों की हुई जांच — नि:शुल्क दवा, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच और टीबी जागरूकता जैसी सेवाएं प्रदान

चूरू। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के खंड मुख्यालय पर चिकित्सा संस्थानों में 23 शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 7333 लोगों की जांच कर लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक चूरू में अग्रसेन नगर यूपीएससी व खासोली में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविरों में चिकित्सक सेवाओं के साथ नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवा, गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच, शिशु टीकाकरण, 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता तथा स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। इसी क्रम में राजगढ़ ब्लॉक में उप जिला अस्पताल तथा सुजानगढ़ ब्लॉक में भीमसर व गोपालपुरा तथा रतनगढ़ व तारानगर में राजकीय चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here