100 फीसदी मतदान पक्ष में करने का आह्वान

सूरजगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे के श्रीनाथ धाम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के पूर्व डीजीपी और अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष पद प्रत्याशी का अनुसूचित जाति समाज बंधुओं ने उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। ओमप्रकाश सेवदा ने बताया कि आगामी माह दिसंबर में अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के प्रदेश चुनाव होने वाले है। जिसमें रविप्रकाश प्रत्याशी है। उनका सूरजगढ़ में स्वागत किया गया। कैलाशदास महाराज ने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे जिले का व्यक्ति पुलिस विभाग में उच्च पद पर रहा है। जिन पर पूरी नौकरी में कोई दाग नहीं है। हमें इनके पक्ष में मतदान करके पूरे राजस्थान में यह मैसेज देना है कि है जिस जिले से रविप्रकाश आते है। उस जिले से उन्हें 100 फीसदी मतदान किया है। जिससे राजस्थान में जिले का नाम हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह सोचना ही गद्दारी है कि हम हमारे जिले के शान रहे व्यक्ति के पक्ष मतदान ना करके अन्य किसी को मत देने की सोचे। इसलिए सभी को पूरे पदेश में रिश्तेदारों को फोन करके रविप्रकाश के पक्ष में मतदान करवाना है। सबसे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीनाथजी आश्रम के पीठाधीश्वर महंत श्रीश्री 108 सुरेन्द्रनाथ ने सभी समाज बंधुओं की तरफ से उन्हें साफा पहनाकर स्वागत किया। सभी आगंतुकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी उपस्थित समाजबंधुओं की तरफ से मुख्य अतिथि को अनुसूचित जाति की प्रदेश और जिले संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मैं सदा ही सामाजिक सेवा में अग्रसर रहा हूं। आपकी आशाओं से भी अधिक सामाजिक हित में काम करने का आश्वासन देता हूं। इस पर सभी जिलेवासियों ने जयभीम और रविप्रकाश जिंदाबाद के नारे लगाए। सभी ने उन्हें जिले के 100 फीसदी मतदान करवाने का पूरा विश्वास दिलाया। इस मौके पर राधेश्याम चिरानिया, फूलचंद सुनियां, रईस कुरैशी, सज्जन कटारिया, सुशील कुमार, रोताश कटारिया, रामप्रताप, गोपीराम मेहरा, छाजूराम, प्रेमचंद मेहरा, नमहेश, ओमप्रकाश कटारिया, भक्त मंदरूप सुनिया, शेरसिंह गुरावा, दारासिंह सहित कई लोग शामिल रहे। बैठक का संचालन ओमप्रकाश सेवदा ने किया। सुरेन्द्रनाथ महाराज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।












