चिड़ावा निवासी बैंगलोर प्रवासी पुष्पा सुभाष भगेरिया के सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष का स्नेह मिलन समारोह संपन्न
सेवा कार्यों की समीक्षा एवं कार्य योजना पर भी मंथन हुआ

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल चिड़ावा का स्नेह मिलन समारोह एसडीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। नवपदोन्नत एएसआई बलबीर चावला का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया। समारोह के मुख्य मेजबान, प्रायोजक, महावीर इंटरनेशनल की डायरेक्टर चिड़ावा निवासी बैंगलोर प्रवासी पुष्पा सुभाष भगेरिया थे। गत माह में किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा एवं आगे की कार्य योजना पर मंथन हुआ। सभी ने आने वाली भीषण सर्दी में जरूरतमंद की सहायतार्थ भरपूर प्रयास अभी से करने, संस्था द्वारा विभिन्न वाहनों के आगे पीछे रेडियम स्टीकर लगा कर जानलेवा दुर्घटना को टालने के प्रोजेक्ट को जारी रखने तथा संस्था की मेडिकल टीम डॉ. कुसुमलता, डॉ. एलके शर्मा, कृष्ण सीटी स्केन के सज्जन सुमन गोदारा, कर्मवीर गोस्वामी, लैब टेक्निशियन नाहरसिंह एवं विनीत पारीक द्वारा योजना बनाकर विभिन्न संस्थाओं व कार्यालयों के विद्यार्थियों, स्टाफ, कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार करने को सहर्ष जारी रखने की स्वीकृति प्रदान की। जहां एक ओर झुंझुनूं से जिज्ञासा संस्था की गोल्डी नेगी व अदम्या पाराशर ने हिमाचली युगल गीत से रोमांचित किया। वहीं आस्था त्रिपाठी ने भावुक युवती पर कविता सुना कर माहौल को इंद्रधनुषी बना दिया। राजस्थान यूथ आइकॉन पूजा शर्मा ने देशभक्ति काव्यपाठ से वातावरण में ओज भर दिया। वहीं कवि नगेन्द्र शर्मा ने की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। विमल शर्मा ने हास्य के साथ कारगिल दिवस को राज्य स्तर पर विशाल रूप में मनाए जाने की बात दोहराई। जिसका तालियां बजाकर लोगों ने समर्थन किया। डॉ. चंचल विक्रम शर्मा, प्रो. दीपेश सीमा भारद्वाज, संदीप मावंडिया, उप सचिव देवानंद हीरालाल चौधरी, अनिल शर्मा, आरबीसिंह, उद्योगपति संजय जखोड़िया, ओमप्रकाश जखोड़िया, अडूकिया स्कूल प्रिंसीपल प्रदीप मोदी आदि वक्ताओं ने संस्था के प्रोजेक्ट एक अदद मदद, पुण्य का प्रयास विभूतियों का समय समय पर सम्मान सहित संस्था के सेवा कार्यों के लिए संस्था की पुरजोर प्रशंसा की तथा उपयोगी सुझाव दिए। नव प्रविष्ट सदस्य पूजा शर्मा को वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अमरकला, डॉ. चंचल शर्मा एवं पुष्पा भगेरिया ने तथा लोन मैनेजर अनिल शर्मा पिलानी को सुभाष भगेरिया, कैलाश कविया, आशाराम गुर्जर, बलबीर चावला द्वारा महावीर पिन से अलंकृत किया गया। चेयरमैन डॉ. एलके शर्मा द्वारा सेवा कार्य की शपथ दिलाई गई। नए सदस्य बनने के लिए व्यवसायी अमितकुमार बबीता अग्रवाल, डॉ. विशाखा कृष्णकुमार जोशी के प्रस्ताव स्वीकार किए गए। जिन्हें इंद्रधनुष की अगली मासिक मीटिंग में शपथ दिलाई जाएगी। आगंतुकों ने सुंदर आयोजन के लिए भगेरिया दंपत्ति के प्रति आभार प्रकट किया। इंद्रधनुषी स्नेह मिलन महावीर प्रार्थना से प्रारंभ होकर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। पुष्पा सुभाष भगेरिया ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन संस्था चेयरमैन डॉ. एलके शर्मा तथा डायरेक्टर पुष्पा भगेरिया ने किया।














