
मंडावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री सनातन धर्म पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव त्रिवेणी का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग थे। विशिष्ट अतिथि एसडीएम मुनेश कुमारी, तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर, शिक्षाविद सीबीईओ अशोक शर्मा मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलकाता से आए हुए अतुल चूड़ीवाल ने की। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में दिल्ली से आए हुए आर्किटेक्ट चंद्र मलिक जो योगा टीचर भी हैं।
भाजपा नेता महेश बसावतिया, श्यामला मणि विज्ञान और पर्यावरण पर शोध करती व अंतरराष्ट्रीय लेखिका, अभिजीत सिंह अंतरराष्ट्रीय पत्रकार, आध्यात्मिक गुरु चैतन्य गिरी महाराज, भाजपा नरेंद्र शर्मा ढाणी वाले की गरिमामय उपस्थिति रही। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिव तांडव, राम कथा, फौज का शौर्य प्रदर्शन, पहलगाम आक्रमण और उसमें शहीद हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अभिव्यक्त की गई। नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा, अध्यक्ष वर्तमान नरेश सोनी, भोलासिंह, श्रीराम आदि सभी अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं की अभूतपूर्व प्रस्तुति को देखकर के सभी अभिभूत हुए। कार्यक्रम का संचालन सुमन देवड़ा और डॉ. विद्या पुरोहित ने किया। तेरी मिट्टी में मिल जावा से लेकर राम आए हैं की प्रस्तुति बड़ी ही भावपूर्ण रही। अंत में सभी ट्रस्टी गण ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।













