वंदे मातरम् की 150वीं जयंती पर भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन

0
20

व्यापार मंडल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हनुमानगढ़ में देशभक्ति का अद्भुत समागम

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
वंदे मातरम् की 150वीं जयंती के अवसर पर व्यापार मंडल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हनुमानगढ़ में आज एन.एस.एस. इकाई-प्रथम की ओर से एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पूरे परिसर को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात उपस्थित छात्राओं और अध्यापिकाओं ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. अनु मुंजाल ने वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति श्रद्धा, समर्पण और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है और आज भी हम सभी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।महाविद्यालय की प्रोफेशर डॉ. ज्योति यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने एन.एस.एस. इकाई और छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “वंदे मातरम्” का गायन हमारे भीतर देश के प्रति गौरव और जिम्मेदारी की भावना जगाता है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ देशभक्ति का जोश प्रकट किया। पूरे महाविद्यालय परिसर में देशप्रेम का उल्लास और गर्व का माहौल देखने को मिला।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here