लॉयंस क्लब चूरू ने पुलकित राजगढ़िया के जन्मदिन पर अस्पताल में किया फल वितरण

0
40

राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के मातृ एवं शिशु विभाग में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा और परोपकार की भावना का दिया संदेश

चूरू। लॉयंस क्लब चूरू द्वारा प्रांतीय सचिव लॉयन बालकृष्ण राजगढ़िया के सौजन्य से उनके सुपुत्र पुलकित राजगढ़िया के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के मातृ एवं शिशु विभाग में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन राजीव शर्मा ने कहा कि लॉयंस क्लब चूरू सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित संस्था है और समय-समय पर समाजहित के कार्यों का आयोजन करती रही है। आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सदस्यों ने अस्पताल में फल वितरित किए हैं।भामाशाह एवं प्रांतीय सचिव लॉयन बालकृष्ण राजगढ़िया ने बताया कि अपने पुत्र पुलकित के जन्मदिन को परोपकार हेतु समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलकित के लिए सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया है और इसी भावना से लॉयंस क्लब प्रत्येक सेवा कार्य करता है।क्लब के पूर्व अध्यक्ष व तारानगर प्रधान लॉयन संजय कस्वां ने कहा कि राजगढ़िया परिवार सदैव समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहा है। आज का यह आयोजन उनकी उदार सोच का प्रतीक है, जिससे नई पीढ़ी में सेवा भावना का संचार होता है।जोन चेयरपर्सन लॉयन चंद्रप्रकाश खत्री ने बताया कि लॉयंस क्लब चूरू द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे क्लब को प्रांत में एक विशिष्ट स्थान प्राप्त हुआ है।कार्यक्रम संयोजक लॉयन ताराचंद प्रजापत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर लक्ष्मीदेवी राजगढ़िया, पुलकित राजगढ़िया, पूर्व प्रधान विक्रम कोटवाद, लायन दीनदयाल सैनी, लायन राजीव चाहर, लायन कमल जांगिड़, लायन आबीद खां, अजय तंवर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here