
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ व विद्युत निगम पेंशनर्स कल्याण समिति का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम स्थानीय केशव आदर्श विद्या मंदिर परिसर में केबी वशिष्ठ व नंदलाल सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रीय हित उद्योग हित व मजदूर हित की अवधारणा के आधार पर कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा संगठन है।
विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने देश के वर्तमान परिपेक्ष में कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता पर्यावरण प्लास्टिक मुक्त स्व का बोध विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला व संघ की 100 वर्ष की यात्रा के बारे में बताया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपसिंह शेखावत ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं व निराकरण के संबंध में अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता एमके टीबड़ा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर मक्खनलाल इंडाली, रतनलाल डूंडलोद, गंगाधर चिड़ावा, पुष्कर कुमावत झुंझुनूं व लक्ष्मण उदयपुरवाटी का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को प्रदेश संगठन मंत्री रामगोपाल शर्मा, श्रमिक संघ महामंत्री देवकरण सैनी, जिला महामंत्री ईश्वरलाल शर्मा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में भामसं संगठन मंत्री प्रमोद कुमार, सुनिल बुगालिया, भंवरसिंह शेखावत, ओमप्रकाश शर्मा, फूलचंद कच्छावा, ओमसिंह शेखावत, गजानंद शर्मा, दुर्गाप्रसाद सैनी, ओमप्रकाश, केपी वर्मा, हरिसिंह, दुर्गपालसिंह, भवानीशंकर, नरेंद्र राठौड़, पृथ्वीसिंह, श्रीचंद, पवन शर्मा, गोविंद यादव सहित जिले भर के सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित हुए।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











