राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा पहुंची चूरू, कर्मचारियों के हक में उठी आवाज

0
50

ओपीएस बहाली, नियमित भर्ती और वेतन विसंगति दूर करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर महासंघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी

चूरू। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा गुरुवार को चूरू के शिक्षक भवन पहुंची। यात्रा का नेतृत्व महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष रिछपाल सिंह चारण के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर यात्रा दल का भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि महासंघ द्वारा सितंबर माह से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 9 अक्टूबर को निगम, बोर्ड और अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं में वित्तीय संकट का हवाला देते हुए कर्मचारियों की ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) समाप्त करने का प्रयास किया गया, जो पूरी तरह षड्यंत्रकारी कदम है।सिहाग ने बताया कि महासंघ कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है, जिनमें समान पदोन्नति अवसर, संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करना, नियमित भर्ती, पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करना सहित अन्य मांगें शामिल हैं।आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र फोगाट ने कहा कि कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बावजूद सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है। उन्होंने कहा कि महासंघ के दो जत्थे प्रदेशभर में संघर्ष चेतना यात्राएं निकालकर बड़े आंदोलन की नींव तैयार करेंगे।नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने ओपीएस में कोई छेड़छाड़ की, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि राज्य सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन घोषणा पत्र में किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए। पुरानी पेंशन योजना पर सरकार की धुंधली नीति से कर्मचारियों में गहरा असंतोष है।राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे आंदोलन में भाग लेकर सरकार पर दबाव बनाएं। वहीं महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि समय पर पदोन्नति, पारदर्शी स्थानांतरण नीति और वेतन विसंगति दूर न होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।कार्यक्रम में उम्मेद सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय आनंद गुप्ता, भंवरलाल कस्वां, वेदपाल मलिक, विजय पोटलिया, कमल वर्मा, बाबू खां, मातुसिंह राठौड़, विजेंद्र सिंह राठौड़, बीरबल सिंह धारीवाल, सुमेर सिहाग, खींवाराम ख्यालिया, गोपीचंद खीचड़, सुरेंद्र सीगड़ा, मोहम्मद शकील, बृजलाल खीचड़, भंवरलाल पूनिया, बजरंग बिस्सू, अनिल लांबा, अरविंद सिहाग, भंवरलाल डूडी, रवीन्द्र बुरड़क सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।महासंघ के जिला महामंत्री फूलेसिंह बुरड़क ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शूभकरण नैण ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here