सांसद राहुल कस्वा ने ली समीक्षा बैठक, सड़क सुरक्षा व जलजीवन मिशन को लेकर दिए सख्त निर्देश

0
70

चूरू जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर जताई चिंता, जलजीवन मिशन के लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

चूरू। सांसद राहुल कस्वा ने गुरुवार को जिला कलेक्टरेट में सड़क सुरक्षा और जलजीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना, पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सांसद कस्वा ने जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में चूरू जिले में 390 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 350 लोगों की मौत हुई है, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद किया जाए, ब्लैक स्पॉट की वैज्ञानिक पहचान की जाए, और जहां भी इंजीनियरिंग संबंधी खामियां हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए।कस्वा ने कहा कि पूर्व में एनएच 52 हरियाणा बॉर्डर से सालासर खंड तक निरीक्षण कर 12 नए आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) स्वीकृत करवाए गए थे, जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी राजमार्गों का पुनः निरीक्षण कर जहां नए आरओबी की आवश्यकता हो, वहां का प्रस्ताव शीघ्र सरकार को भेजा जाए।बैठक में जलजीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। सांसद कस्वा ने प्रथम चरण के अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार तक पेयजल पहुंचाना है, इसलिए सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना आवश्यक है।सांसद कस्वा ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here