ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आज देंगे परीक्षा

0
19

हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं में रविवार को कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर 31 तथा बगड़ में पांच परीक्षा केंद्र लगाए गए है। इस बार हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा सुनिश्चित किया गया है। ताकि पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो। वहीं हर परीक्षा केंद्र में एक केंद्राधीक्षक के अलावा एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक लगाया गया है। 500 से अधिक संख्या वाले दो परीक्षा केंद्रों पर दो—दो अतिरिक्त केंद्राधीक्षक लगाए गए है। एडीएम व परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. अजय आर्य ने बताया कि परीक्षा के लिए 65 आब्जर्वर लगाए गए है। इसके अलावा 1249 वीक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है। हर परीक्षा कक्ष में दो—दो वीक्षक होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई है। परीक्षा पारदर्शी और शांति से पूरी हो। यह सुनिश्चित किया गया है। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक का होगा। लेकिन परीक्षा केंद्रों में 10 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 36 केंद्रों पर 12048 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। ये अधिकतर झुंझुनूं जिले के ही परीक्षार्थी है। जिन्हें झुंझुनूं में ही सेंटर दिया गया है। ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। इधर, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद कानून व्यवस्था को निपटने के लिए झुंझुनूं पुलिस के 400 अधिकारियों व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पांच मोबाइल पार्टियां लगातार एक केंद्र से दूसरे केंद्रों में गश्त करती रहेगी। आपको बता दें कि इस बार पुरूष परीक्षार्थियों को जींस पहनकर आने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। हालांकि बोर्ड ने इसमें राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ एंट्री की बात कही है। लेकिन परीक्षार्थी यदि जींस की बजाय पायजामा और साधारण पेंट पहनकर जाए तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बायोमेट्रिक जांच के बाद ही एंट्री मिलेगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here