राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा झुंझुनूं में युवा तेजा सेना का गठन

0
19

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
निकटवर्ती खाजपुर नया गांव में विनोद कुमार महला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक का आयोजन कर झुंझुनूं ग्रामीण ब्लॉक की युवा तेजा सेना का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया की अभिशंषा पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया ने प्रदीप कुमार महला को युवा तेजा सेना का झुंझुनूं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकास चौधरी एवं साथ ही प्रदीप धोनी को ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी के साथ ही ब्लॉक संगठन महासचिव सचिन बुडानिया, सुरेंद्र लाखलाण को सलाहकार, संयुक्त सचिव आकाश कुलहरि एवं कपिल बुडानिया को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। इसी समय ब्लॉक प्रवक्ता अजीत बांगड़वा, संरक्षक आदित्य बुडानिया एवं अंकित धायल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया ने नवनियुक्त युवा तेजा सेना के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here