
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
निकटवर्ती गांव कुलोद खतेहपुरा स्थित श्री दुर्गा मंदिर स्कूल के भवन की छत पूरी तरह से टूट चुकी है। छत के ऊपर दरारों में पेड़ उग रहे हैं। बारिश के दौरान कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बारे में प्रिंसिपल मनरूप और विद्यालय प्रशासक मूलचंद ने आस पास के ग्रामीणों और जिले के भामाशाहों से सम्पर्क करके मदद करने की अपील की। जिसके परिणाम स्वरुप 31 अक्टूबर को विद्यालय मे आयोजित मीटिंग में आसपास के भामाशाहों ने करीब 11 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की। आर्थिक सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से श्री बालाजी ग्रुप के चेयरमैन कृष्ण गावड़िया, एडवोकेट विजयपाल, पूर्व उप सभापति वीरेंद्र डारा, दोरासर सरपंच दलीप मीणा, पुरोहितों की ढाणी सरपंच सरोज सोहू, पार्षद बिजेंद्र लांबा, प्रशासक मूलचंद गुर्जर, रणवीर नेहरा किसान, रघुवीर नेहरा, संत कुमार शर्मा पुजारी, जुगल कड़वासरा, महेश अग्रवाल, बुद्धिप्रकाश बंका, महेश शर्मा, विजय शर्मा, श्यामसुंदर बैदजी, कृष्ण गोपाल बंका सहित अनेक लोगों ने मिलकर लगभग 11 लाख रूपए स्कूल मरमत के लिए सहयोग किया और आगे भी और सहयोग करने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रसासन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शीघ्र ही विद्यालय की छत का मरमत कार्य पूर्ण करने के लिए कहा ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।












