आयुष नर्सेज डीपीसी की बैठक स्थगित, आरपीएससी को अब दुबारा लिखा पत्र

0
18

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आयुर्वेद विभाग में लंबे समय से पेंडिंग चल रही आयुष नर्सेज की डीपीसी को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद अब आयुर्वेद विभाग ने फिर से आरपीएससी को डीपीसी के लिए बैठक आयोजित करने के लिए पत्र लिखा है। राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट ने बताया कि संघर्ष समिति लगातार आयुष नर्सेज की डीपीसी को जल्द से जल्द करवाने की मांग कर रही है। इसके लिए विभाग ने भी सकारात्मक कदम उठाते हुए आरपीएससी को डीपीसी के लिए पत्र लिखा है। लेकिन तय तिथि के अनुसार शुक्रवार को होने वाली आयुष नर्सेज डीसीपी की बैठक स्थगित कर दी गई हैं। अब आरपीएससी इसके लिए दुबारा नई तिथि घोषित करेगी। फोगाट ने बताया कि डीपीसी के कारण आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के पद रिक्त होंगे। जिससे आगामी नई भर्ती में आयुष नर्सेज बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here