अधिकारी मुस्तैदी से करें काम, लापरवाही नहीं बर्दाश्त : सुमित गोदारा

0
46

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने खाद्य विभाग अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की, दिए समुचित दिशा— निर्देश

चूरू। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को जिला चूरू जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए समुचित दिशा — निर्देश दिए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने बताया कि प्रदेश के 40 जिलों में खाद्य विभाग के अधिकारियों से बैठक की गई है तथा योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में उतरें तथा गिव —अप अभियान अंतर्गत अपात्र लाभार्थियों को योजना से हटाएं। सभी अधिकारी मुस्तैदी से काम करें। विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने 30 नवंबर तक समयसीमा निर्धारित करते हुए कहा कि रिक्त दुकानों एवं नवसृजित दुकानों का आवंटन यथाशीघ्र किया जाए। इसी के साथ राशन डीलरों का कमीशन आदि भी समयबद्ध ढंग से वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर गिव—अप अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्रों को हटाया जाए ताकि प्रत्येक हकदार व्यक्ति को उसका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के डीएसओ, सभी ईओ व ईआई किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें।गोदारा ने कहा कि जिला ​कलक्टर एनएफएसए अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जोड़ सकते हैं, इसलिए पात्र व वंचित व्यक्तियों को समुचित लाभ सुनिश्चित करें। इसी के साथ 30 नवंबर तक ई—केवासी नहीं करवाने वाले लाभार्थियों का राशन बंद किया जाए। उन्होंने डीएसओ को राशन की दुकानों पर योजनाओं के जानकारी के पैम्फलेट लगवाने, एनएफएसए अंतर्गत लाभार्थियों को 04 योजनाओं का लाभ मिलने आदि के बारे में जनप्रतिनिधियों व आमजन को ई—केवाईसी व आधार सीडिंग प्रक्रिया की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉकवार अधिकारियों के कार्यों व विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में गिव —अप अभियान अंतर्गत नाम हटाने, एनएफएसए अंतर्गत नए नाम जोड़ने, ई—केवाईसी, आधार सीडिंग, राशन डीलरों के कमीशन, खाद्य आपूर्ति, रिक्त व नवीन सृजित दुकानों के आवंटन हेतु साक्षात्कार सहित विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने दिशा—निर्देशों की समयबद्ध व समुचित पालना किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, सुमित्रा पूनिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here