नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
20

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शुक्रवार को श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में नई किरण नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय के नई किरण नशा मुक्ति केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी रतनसिंह पायल ने बताया कि उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने नशा मुक्त रहने की शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं, परिवार, मित्र एवं समाज को नशे की बुराइयों से दूर रखने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे। इस अवसर पर आयरन मैन राकेश सैनी ने चार चौपहिया वाहन को दांतों से खींच कर रिकॉर्ड बनाया तथा कहा कि दांतों की इस मजबूती का मुख्य कारण जीवन में कभी भी नशा नहीं करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने नशे के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य पर पड़ने वाली हानिकारक असर तथा समाज पर इसके गहरे प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने स्वस्थ दिनचर्या, सात्विक जीवनशैली तथा सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता, भाषण के माध्यम से नशा मुक्त समाज के निर्माण का संदेश भी दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में नशे को समाज का अभिशाप बताते हुए नशा मुक्त भारत अभियान की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने सभी को मिलकर झुंझुनूं जिले को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प दिलाया तथा युवाओं से अपील की कि वे नई किरण अभियान के तहत जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आकांक्षा डूडी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ, शहर के गणमान्य नागरिकों, महाविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान अध्यनरत विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। यह आयोजन नशा मुक्त समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की दिशा में महाविद्यालय की भूमिका को दर्शाता है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here